Bhopal
कलेक्टर ने अफसरों को हिदायत दी कि बारिश में सड़कें ठीक रखें और यदि जर्जर हुई तो जिम्मेदार सस्पेंड होंगे।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
राजधानी भोपाल में बारिश के दौरान बड़ा तालाब, केरवा और भदभदा डैम के कैचमेंट एरिया में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। यह पहली बार होगा और ड्रोन कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेंगे। जब डैम ओवरफ्लो हो जाएंगे, तब ड्रोन खतरा टालने का काम करेंगे। यह फैसला शुक्रवार को हुई बाढ़ और आपदा राहत मैनेजमेंट की मीटिंग में लिया गया।बारिश के दौरान हर साल शहर में कुछ जगह जलभराव की स्थिति बनती है। कोलार, शिव नगर, करोंद, ऐशबाग, पुष्पानगर, अशोका गार्डन, गौतमनगर, छोला समेत कई इलाकों में कई फीट पानी भर जाता है। इस मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा की गई। कलेक्टर ने नगर निगम के अफसरों से व्यवस्था में सुधार करने को कहा। बारिश से पहले नालों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया। निगम कमिश्नर के.व्ही.एस चौधरी कोलसानी ने नगर निगम की तैयारियों के बारे में बताया। होमगार्ड, पुलिस समेत अन्य जिम्मेदार अफसर भी मौजूद रहे। बाढ़ से बचाव से संबंधित उपकरणों की सूची भी सामने रखी गई। बैठक में निर्णय लिया कि डैम ओवरफ्लो होते हैं तो पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा। ड्रोन का उपयोग इमरजेंसी के दौरान किया जाएगा इनसे कई किमी एरिया कवर होगा। कैचमेंट एरिया के साथ जलभराव वाले इलाकों पर भी ड्रोन से निगरानी की जाएगी जिससे बड़े तालाब और अन्य जगहों पर पानी की आवक पर ध्यान रखा जाएगा। पड़ोस के जिलों से भी लगातार संपर्क रखने के लिए कंट्रोल रूम बनेंगे जिससे आस-पास के जिलों में वर्षा होने पर जिले में पानी बढ़ने की स्थिति को पहले ही आंकलित कर व्यवस्था की जा सके।
कलेक्टर लवानिया ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें और तद् अनुरूप तैयारियां करें।
05/20/2022 01:19 PM