Bhopal
बगैर नंबर की गाड़ी चुराने वाले शातिर चोर को बैरागढ पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, 85000 रूपये का सामान जप्त:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनाँक 18 मई को फरियादी नसीम खान पिता अब्दुल निवासी बुधवारा भोपाल ने थाना आकर दिनाँक 19 मई की रात्री मे 12.00 बजे बैरागढ मे टेकरी पर उर्स कार्यक्रम मे अपनी नई बिना नंबर की सुजुकी एक्सीस से आया था जिसे उसने टेकरी के नीचे खडी कि थी। करीबन तीन घण्टे के बाद आया तो इसकी स्कूटी नही मिली कोई अज्ञात चोर उसकी स्कूटी चुरा ले गया, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमाँक 235/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।
आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक लडका बिना नंबर की स्कूटी लिये मजार के पास खडा है जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया तथा उससे स्कूटी एक्सेस के दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नही दिया वाहन का इंजन व चेसिस नंबर VDP पोर्टल से चैक करने पर थाना बैरागढ के अपराध क्रमाँक 235/22 धारा 379 भादवि का होना पाया गया जिसको अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेश सूर्यवंशी पिता बट्टू लाल उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 4 मकान बर 11 न्यू जेल रोड गोंडीपुरा भोपाल का होना स्वीकार किया चोरी गये एक्सेस गाडी 85000 कीमत की आरोपी से जप्त की गई आरोपी से अन्य वाहनो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
05/19/2022 09:07 AM