Bhopal
भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने दो दिन में किया स्कूलो को ईमेल भेजने वाले प्रकरण को ट्रेस: भोपाल के 11 से ज्यादा स्कूलो में दी थी बम होने की धमकी, नामी स्कूलो को धमकी भरे ईमेल कर बम से उडाने की आई थी ईमेल।
भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल के नामी स्कूलो में बम की अफवाह भरे ईमेल भेजने वाले जिस नाबालिक ने प्रोग्राम बनाये थे उसे ट्रेस करने में सफलता हासिल की एवं जिस अज्ञात आरोपी को प्रोग्राम बेचे थे उसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है।
दिनांक 13 मई को भोपाल के डीपीएस कोलार, सेज स्कूल कोलार, सेन्ट जौसफ, आनंद विहार जैसे कई नामी स्कूलो में बम की अफवाह भरे ईमेल प्राप्त होने की सूचना पर भोपाल के थाना कोलार में अपराध दर्ज कर जाॅच जिला सायबर एवं क्राइम ब्रांच भोपाल को दी गई थी।
प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए सायबर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा भेजे गये ईमेलो की तकनीकी जाॅच में आये तथ्यों के आधार पर टीम गठित कर तमिलनाडु भेजी गई थी। तकनीकी आधार पर प्राप्त डाटा के आधार पर तमिलनाडु के सेलम में कई जगह पर तलाश उपरांत नाबालिक को ट्रेस किया एवं उससे प्रकरण की जानकारी एकत्रित की गई। अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकठ्ठा की जा रही है।
नाबालिक टेलिग्राम पर अपना चेनल बनाकर यूजर्स को 200 डाॅलर में बेचता था प्रोग्राम। इस प्रोग्राम को अज्ञात आरोपी ने नाबालिक से खरीदने के उपरांत भोपाल के नामी स्कूलो में बम होने की सूचना भरे ईमेल किये थे।
05/18/2022 05:31 PM