Bhopal
थाना गांधी नगर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर किया नकबजनी का खुलासा, दो लाख का सामान किया बरामद:
भोपाल रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटनाक्रम इस प्रकार है 16 मई को फरियादी ममता रघुवंशी पिता लक्ष्मीनारायण रघुवंशी निवासी प्रताप वार्ड गांधी नगर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि घर से पर्स में रखे सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक मंगलसूत्र, दो सोने की चैन, एक जोड सोने के टाप्स, चार बिछिया चांदी, 4 सिक्के चांदी के , एक मंगलसूत्र का लाकेट कीमती करीब दो लाख रूपये का सामान चोरी हो गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रं- 104/22 धारा 457 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया थाना प्रभारी के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश करने हेतु टीम गठित की गई , टीम द्वारा तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई है दो व्यक्ति सोने चांदी का सामान बेचने की फिराक में प्रताप वार्ड में घूम रहे है जिन्हे घेराबंदी कर पकडा जिनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात जिसमें एक मंगलसूत्र, दो सोने की चैन, एक जोड सोने के टाप्स, चार बिछिया चांदी, 4 सिक्के चांदी के , एक मंगलसूत्र का लाकेट जिसकी कीमत दो लाख रूपये करीबन है, जप्त किये तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
05/17/2022 02:56 PM