Bhopal
नाबालिक को डरा धमका कर जबरदस्ती करने वाले युवक तथा इसके लिये उकसाने वाली महिला को किया गिरफ्तार:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना शाहपुरा भोपाल में दिनांक 10 मई को एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने रिपोर्ट किया कि रितिक पिपलोदे उर्फ लादिया इसके ही मोहल्ले में रहता है जिसे यह जानता पहचानती थी । दिनांक 2 मई को रितिक ने रात करीब 12.30 बजे इसे अपनी चचेरी बहिन जो पीडिता के घर के ही पीछे रहती है उसके घर पर मिलने के लिये बुलाया तथा वहां पर आरोपी रितिक ने पीडिता के साथ जबरदस्ती डरा धमकाकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाये उसके बाद दिनांक 3मई को रात करीबन 3.30 बजे पुनः आरोपी रितिक ने इसके साथ शारीरिक संबंध बनाये तथा रितिक की चचेरी बहिन ने रितिक का साथ दिया। पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध क्र 242/22 धारा 376(2)एन, 376(डी)ए भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण के विषय मे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी शाहपुरा के नेतृत्व में पृथक पृथक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गयी घटना के 12 घण्टे के अंदर आरोपिया को थाना मिसरोद क्षेत्र से अभिरक्षा में लिया तथा सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी रितिक पिपलोदे उर्फ लादिया घटना के बाद बस से खण्डवा भाग गया है जिस पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी की घेराबंदी की गयी तथा जिला खण्डवा के थाना नर्मदापुर की चौकी पुनासा डेम के पुलिस स्टाफ की सहायता से आरोपी रितिक को हिरासत में लिया तथा आरोपी को भोपाल लाया गया तथा आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
05/11/2022 05:01 PM