Bhopal
डीसीपी सेंट्रल जोन द्वारा आज दवा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं होल सेलर की मिटिंग ली गई:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल द्वारा आज 2 मिटिंग ली गई। पहली मिटिंग थाना कोतवाली, कोहेफिजा , शाहजहानाबाद क्षेत्र में 50 के करीब रिटेलर की मीटिंग थाना शजहानाबाद में ली गई एवं अन्य मीटिंग हनुमानगंज थाना क्षेत्र में दवा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं 30 के करीब होल सेलर की मीटिंग ली गई, जिसमे बताया की आजकल सभी अपराधो में आरोपी द्वारा किसी न किसी प्रकार का नशा जैसे कोरेक्स, एलप्रेक्स ट्राइका, एटीवान, लोराजीपाम, आदि ड्रग का उपयोग किया जा रहा है, जिसे मेडिकल शॉप पर बिना पर्चे या डायरेक्ट सेल की जा रही है।
इस प्रकार की दबाओ का अलग से स्टॉक मेंटेनेंस करे एवं विक्रय की जानकारी रखें। अधिकृत रिटेलर या प्रिसक्रिप्शन वाले ग्राहक को ही सेल करें। अधिक मात्रा मैं आदतन अपराधी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष ना बेचे। यदि कोई रिटेलर आदतन अपराधी को अवैध रूम से बिक्री करता है तो उसके द्वारा किए गए कृत्य या अपराध में अपराधी के साथ रिटेलर के विरुद्ध भी कार्यवाही की जावेगी। इस प्रकार की जानकारी प्रात होती है तो पुलिस थाना और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करे। पुलिस का सहयोग करे ।
05/11/2022 04:57 PM