Bhopal
वाहन चोरो पर कार्यवाही जारी निशातपुरा के पास पकड़े गए आरोपी से 4.50 लाख कीमत के 8 वाहन किये जब्त: कोहेफिजा ,जहाँगीराबाद ,बागसेवनिया,अरोरा हिल्स तथा अवधपुरी से क्षेत्र से किये गये थे वाहन चोरी ।
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनाँक 10 मई को क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीले क्वाटर के पास मैदान में एक लङका जिसने नीले रंग की शर्ट पहनी है चोरी की स्कूटी लिये खङा है उसे पकङा गया तो चोरी के वाहन बरामद होंगे। सूचना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर टीम उस स्थान पर पहुची तो वहाँ एक लङका जिसने नीले रंग की शर्ट पहुनी हुयी थी एक टीव्हीएस एक्सिस नीले रंग की स्कूटी लिये खङा दिखा। जिसको टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ा गया।
संदेही से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जाहिद उर्फ फैज पिता चांद मिंया उम्र 27 साल करोंद भोपाल का रहने वाला बताया जिससे उसके पास मिली स्कूटी के कागजात मांगे तो वह कागजात पेश नही कर सका।
उसने एक्सेस स्कूटी कोहेफिजा से चोरी की थी तथा इसके अलावा तीन मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी और चोरी की है जो उसने अचारपुरा नाले के पास झाङियों में छुपा कर रखी हुयी है । बाद में अचारपुरा नाले के पास पहुंचे जहाँ पर जाहिद फैज ने नाले के पास झाङियों में रखी तीन मोटरसाइकिल दो टीव्हीएस स्पोर्ट, स्प्लेण्ड प्लस,और एक स्कूटी हीरो मेस्ट्रो दिखायी जिन्हें उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वे चोरी के वाहन थे।
सभी वाहन चोरी के थे आरोपी को गिरफ्तार कर क्रमाँक 1/22 धारा 102 जा.फौ. 379 भादवि में जप्त कर थाना अवधपुरी के टीम को सूचित किया गया। आरोपी से अन्य चोरी के वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिससे और चोरी के वाहन बारामद होने की संभावना है।
05/10/2022 01:53 PM