Bhopal
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को बैरागढ पुलिस ने किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
दिनाँक 8 मई को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 साल जो शौचालय गई थी उसे मोहल्ले मे रहने वाले संजय रजक द्वारा उसी शौचालय मे जबरदस्ती घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया है जिस पर से पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी के विरूद्ध थाना बैरागढ मे अपराध क्रमाँक-227/2022 धारा 376,511 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की गई टीम द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई, जो टीम को सूचना मिली कि बदमाश ओल्ड डेरी फार्म जंगल के पास खड़ा है जिसकी टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी संजय उर्फ संजू रजक पिता कन्हैयालाल रजक उम्र 22 साल निवासी ओल्ड डेरी फार्म कर्नल के बंग्ले के पास बैरागढ़ भोपाल को चंद घण्टो के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे 8 मई को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
बदमाश के विरूद्ध थाना बैरागढ में दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट, गाली गलोच व आम रोड पर शराब पीने जैसे कुल आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।
05/08/2022 03:35 PM