Bhopal
राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग की सदस्य सुश्री सैयद शहजादी ने कहा कि देश हित से बढ़कर कोई भी उद्देश: सुश्री शहजादी ने धर्मगुरुओं के साथ सामाजिक विषयों पर चर्चा की
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सुश्री सैयद शहजादी ने कलेक्टर सभाग्रह में अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ चर्चा में मुस्लिम, जैन, सिख, इसाई तथा बौद्ध धर्म के धर्मगुरु तथा समाज प्रमुख उपस्थित हुए जिसमें सभी ने एक स्वर में प्रदेश में सामाजिक सद्भाव की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर सुश्री शहजादी ने कहा कि हिंदुस्तान की ताकत सब लोगों के एक साथ देश के हित में काम करने और देश के लिए त्याग और समर्पण से आती है। हम सब एक बगिया के फूल है इससे ही पूरी दुनिया में हमारी संस्कृति की पहचान है। इसके लिए सबको देश हित में काम करना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदायों के धर्मगुरुओं की इसमें बड़ी भूमिका है समाज में सबको साथ मिलकर रहना और आगे बढ़ना है तभी देश विश्व में सर्व प्रमुख बनेगा। चर्चा के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु सैयद मुश्ताक अहमद अली साहब, शहर काजी भोपाल ने कहा कि इस्लाम में प्रेम एवं सहिष्णुता की बात को रखते हुए साम्प्रदायिक तनाव फ़ैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की लेकिन साथ ही आपने इस दौरान वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया तथा शीघ्र ही राज्य अल्पसंख्यक आयोग तथा अन्य आयोगों के गठन की मांग की। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख ज्ञानी दिलीप सिंह ने सिख समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने की अपील की।
जैन समाज की ओर से समाज अध्यक्ष मनोज जैन तथा बौद्ध धर्म के धर्मगुरु भंते शाक्यपुत्र सागर थेरो ने धार्मिक जिनालयों एवं मठों के संरक्षण तथा सरकारी मदद की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर सुश्री शहजादी ने बताया कि वे प्रदेश में राज्य अल्पसंख्यक आयोग तथा अन्य आयोगों के गठन के लिए राष्ट्रीय आयोग की ओर से राज्य सरकार को निर्देश जारी करेंगे, प्रदेश में समरसता के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की बात कही और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर धर्म गुरुओं, समाज प्रमुखों के अलावा अपर कलेक्टर भूपेन्द्र गोयल, निशा बांगरे, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण अनिल सोनी, उप संचालक दीप्ति कोटस्थाने सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
05/08/2022 07:07 AM