Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
उदय सामाजिक विकास संस्था के साथ समन्वय कर थाना क्षेत्र में महिला शक्ति समिति का गठन किया गया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
शुक्रवार को नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा उदय सामाजिक विकास संस्था के साथ समन्वयन कर मिसरोद क्षेत्र महिला शक्ती समिति के गठन के संबंध मे सेंट राफेल को-एड स्कूल में जन संवाद का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि डीसीपी हेड्क्वाटर विनीत कपूर, डीसीपी जोन 2 श्रृद्धा तिवारी, एडिशनल डीसीपी राजेश भदोरिया, एसीपी निधि सक्सेना, एसीपी अमित कुमार मिश्रा, एसीपी नीतिन बघेल Ajk, सामुदायिक पुलिसिंग प्रभारी इंस्पेक्टर अशीष भट्टाचार्य, थाना प्रभारी राज बिहारी शर्मा , थाना मिसरोंद उर्जा डेस्क प्रभारी अर्चना तिवारी एवं स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर वलसा जोसफ, उदय संस्था की निर्देशिका डॉ.सिस्टर लिजी एंव बस्ती से 300 से अधिक प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया I जिसमे 30 से अधिक महिलाओं/बालिकाओं को शक्ती समिति मे जोडा गया है। साथ ही साथ इन्ही महिलाओं/बालिकाओं को नगर सुरक्षा समिति मे भी जोड़ा गया है ।
डीसीपी विनीत कपूर ने सम्बोधन बताया कि शक्ति समिति का काम है कि आप महिलाये घरेलू हिंसा या अपने आस पास की समस्या और पुरुष या बच्चो से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्याए आदि की जानकारी पुलिस विभाग को देI किशोरियों के लिए पुलिस विभाग द्वारा आत्म रक्षा की ट्रेनिंग देने की बात रखी गई और पुलिस विभाग एवं उदय संस्था मिलके किशोरियों को पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रेरणा दी एवं ये ट्रेनिग जून से शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया I
उदय संस्था के न्याय चोपाल की महिलाओ द्वारा अपनी समस्याए और बस्ती स्तर पर काम करने को लेकर चर्चा की गईI सारे अधिकारियो ने महिलाओ एवं किशोरियों की तारीफ किया इसलिए की वे समुदाय में सभी मिलके घरेलू हिंसा को रोकने के लिए प्रयास किया और उनके जीवन में अच्छा बदलाव आयेगा और घर में शांति होगी I प्रतिभागियों से हेल्प लाइन नंबर की जानकारी ली गई जिसमे किशोरियों ने हेल्प लाइन नंबर बताये। इस अवसर में शक्ति समिति का गठन करके उनकी जिम्मेदारी देकर सुचारू रूप से उदय एवं पुलिस विभाग के साथ काम करने को लेकर प्रेरणा ली।
महिला व बाल अपराधो की रोकथाम हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे महिलाओ और बच्चो के साथ हो रहे अपराधो पर महिलाओ ने खुलकर अपनी बात रखी। निधि सक्सेना ने महिलाओ से शक्ति समिति का गठन हो जाने और किस प्रकार की समस्या आप बस्ती स्तर पर हल करते हो जिसमे उदय संस्था की न्याय चोपाल की महिलाओ ने बस्ती में काम करने और उनके द्रारा परेशानियों का हल करने की जानकारी दी।
पुलिस थाना फीडबैक की 4 माह की समीक्षा मे मिसरोद थाना 5वे नम्बर पर आया है।
05/07/2022 06:40 AM


















