Bhopal
पैसे ट्रांसफर करा कर रफूचक्कर होने वाले भगोडे को सायबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार: अभी तक भोपाल शहर मे 6 वारदात को दे चुका है अंजाम
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
दिनांक 4 मई सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा नगद पैसा देने का विश्वास देकर एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से खाते में पैसा ट्रांसफर कराकर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है ।
घटनाक्रम इस प्रकार है आवेदक रजत कुमार जैन पिता सनत कुमार जैन नि. शॉप नं. 1, पीपल चौराहा, करोंद, भोपाल(म.प्र.) ने शिकायत आवेदन क्रं.- एल सी-1058/2022 दिनांक 23 अप्रेल को सायबर क्राईम भोपाल में प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि आवेदक की शॉप से ऑनलाईन पैसे ट्रांसफर कराकर व ई-मेल के माध्यम से मेल भेजकर प्रिंट निकलवाने में उलझाकर 10000 रूपये की ठगी की गई है। खाता एवं ई-मेल आई-डी के उपयोगकर्ताओं के विरुध्द अपराध क्रमांक 68/22 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सबसे पहले ऐसी कियोस्क तथा एम.पी.ऑनलाईन की दुकानों का चुनाव करता था जिस पर सीसीटीवी कैमरा न लगा हो तथा उस दुकान पर फोटोकॉपी होती हो । आरोपी संचालक को नगद पैसा देने का झाँसा देकर, संचालक के खाते से रकम अपने खाते में ट्रांसफर करा लेता था । फिर संचालक को ई-मेल पर अथवा फोटोकॉपी के लिये कुछ दस्तावेज देकर फोटोकॉपी में उलझा देता था । जैसे ही संचालक फोटोकॉपी करने में व्यस्त होता था, आरोपी फरार हो जाता था । आरोपी इस तरह के अपराध में माहिर है ।
पुलिस सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध दर्ज करने के पश्चात् त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी एनालिसिस के आधार पर तथा प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार कर 1मोबाईल फोन तथा 4 सिम कार्ड जप्त किये गये हैं । आरोपी द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के बारे में आरोपी से विस्तृत पुछताछ जारी है ।
05/04/2022 03:42 PM