Bhopal
बीमा पाॅलिसी दिलाने के नाम पर ठगी, शातिर आरोपी सायबर क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे चढ़े: आरोपी अभी तक विभिन्न राज्यों केे सैकडों लोगों को बना चुकें है, ठगी का शिकार।
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी की पाॅलिसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फरियादी विजय वाधवानी निवासी सिंधी काॅलोनी बैरसिया भोपाल के साथ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पाॅलिसी दिलाने के नाम पर आनलाईन 95000 रू की ठगी के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन पत्र सायबर क्राईम भोपाल में प्राप्त हुआ। जिसमें जांच के उपरान्त अज्ञात मोबाईल नम्बर व खाता धारक के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 51/22 धारा 420 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों द्वारा फरियादी को फोन कर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी से सम्बंधित होना बताया गया तथा बोला गया कि आपकी पाॅलिसी की किस्त बकाया है अगर आप अपनी किस्तें अभी भरना चाहते है तो आपके लिए आॅफर है जिसमें आपका कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा तथा आपको अधिक प्रीमियम मिलेगा तथा अधिक पैसा दिया जाएगा।
इसके बाद फरियादी द्वारा उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों पैसे जमा कर दिए गए। उसके बाद जब फरियादी द्वारा उन लोगों से संपर्क किया गया तो उन लोंगो के द्वारा और पैसे मांगे गए तब फरियादी को उन पर शक हुआ और फरियादी द्वारा उनको दिए पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया तथा फोन बंद कर लिए इसके बाद फरियादी का उक्त लोगों से संपर्क बंद हो गया तब फरियादी को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई हैं। तब फरियादी द्वारा ठगी के संबंध में सायबर क्राईम भोपाल में शिकायत आवेदन दिया गया।इस पर कार्यवाही करते हुए सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा शिकायत आवेदन पत्र पर अपराध दर्ज करने के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर तथा प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 1 मोबाईल फोन, सिम कार्ड एवं 2 डेबिट कार्ड जप्त किया गया हैं । आरोपी के साथ घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है । वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा बीमा पाॅलिसी दिलाने के लिए सस्ते एवं लुभावने आॅफर दिए जाते हैं जिसके लालच में आकर ग्राहक इनसे संपर्क कर सायबर ठगी का शिकार हो जाते है। इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए हमेशा आफिशियल व रजिस्टरर्ड बीमा कंपनियों की जानकारी प्राप्त कर उनसे ही बीमा पाॅलिसी लेनी चाहिए। तथा जिस आॅफिशियल व रजिस्टरर्ड बीमा कंपनी से आप पाॅलिसी ले रहेे है, उसकी विश्वसनीयता एवं सत्यता की जांच कर लेना चाहिए।
04/29/2022 02:09 PM