Bhopal
मिसरोद पुलिस को मिली सफलता नाबालिग से चोरी के 3 वाहन कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये बरामद: पार्किंग के बाहर खड़ी मोटर साइकिलो के लाँक तोड़ कर करते थे चोरी
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरियो का खुलासा किया गया।
थाना मिसरोद मे दिनांक 14 अप्रेल को हीरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक एम पी 04 एम एक्स 5874 निरामय अस्पताल के सामने से चोरी जाने की घटना एवं दिनांक 23 अप्रेल को हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्रो बीडीए कालोनी सलैया से चोरी जाने की घटना तथा थाना बागसेवनिया मे दिनांक 21 अप्रेल को स्पलेण्डर काले रंग की क्रमांक एम पी 04 एम एम 5576 पंजाब नेशनल बैंक होशंगाबाद रोड से चोरी जाने की घटना हुई थी जिस पर थाना मिसरोद एवं बागसेवनिया मे अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया था।
अनुसंधान एवं रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई ,तकनीकी संसाधनो का प्रयोग कर रास्ते एवं संभावित स्थानों के लगभग 50 कैमरों का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की गई जिसमें संदेहियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद में आरोपी बालकों के कब्जे से चोरी गये वाहन जिनकी कुल कीमत करीबन डेढ़ लाख रूपये थी उनके पास से जप्त की गई तथा तीनो बालकों को माननीय किशोर न्यायालय भोपाल मे पेश होने का नोटिस दिया गया एवं बालकों की विशेष किशोर पुलिस इकाई मे
काउंसलिंग करायी गई ।
04/28/2022 04:22 PM