Bhopal
भोपाल क्राईम ब्रांच टीम ने फर्जी बही बनाकर जमानत कराने वाले फरार आरोपियो को धर दबोचा: और भी फर्जी जमानतदार क्राइम ब्रांच के निशाने पर।
भोपाल ।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा फर्जी जमानतदारों पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 13 अप्रेल को थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 59/22 धारा 419,420 ,467,468,471,120बी, भा.द.वि.का कायम किया गया तथा आरोपी सलमान शाह पिता नजीर शाह उम्र 27 साल निवासी गेहूँखेडा कोलार रोड नई मस्जिद के पीछे कोलार भोपाल को पकड़ा गया था जिसके पास सेदो फर्जी बही (ऋण पुस्तिका) बरामद हुयी थी जिसे आरोपी फर्जी जमानतदार बनकर जमानत करवाता था ।
आरोपी सलमान के द्वारा फर्जी जमानतदारो के संबंध में पूछताछ करने पर उसके अन्य साथी संदीप कुशवाहा निवासी मंडीदीप स्थाई पता गुना का नाम बताया था जो रामकिशन के नाम से फर्जी जमानत के लिये न्यायालय में खड़ा होता था और फर्जी जमानत लेता था ।
जिसे दिनाँक 26 अप्रेल को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की फरार आरोपी संदीप कुशवाह अपने अन्य साथियो के साथ न्यायालय के गेट क्रं.-5 के बाहर खड़ा हुआ हैं जिसे तुरंत टीम तैयार कर न्यायालय पहुचकर आरोपी संदीप कुशवाह व उसके अन्य साथियो को पकड़ा गया।
आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि आरोपी संदीप कुशवाह के द्वारा पूर्व से गिरफ्तारशुदा आरोपी सलमान को फर्जी बही दी थी एवं स्वयं द्वारा रामकिशन के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमानत लेता था। आरोपी राजेन्द्र सिंह मीणा उर्फ गुड्डा द्वारा फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेता था आरोपी लोकेश यादव सांठ-गांठ कर माननीय न्यायालय में फर्जी जमानतदारो को फर्जी दस्तावेज सहित तैयार कर जमानत के लिये न्यायालय में खड़ा करता था। गणेश मकवाना फर्जी बही 800 रुपये में उपलब्ध करवाता था।आरोपियों को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है।
04/28/2022 02:17 PM