Bhopal
भोपाल पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कानून व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा 24 अप्रेल को पुलिस लाईन परेड ग्राउंड नेहरु नगर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर की मौजूदगी में बलवा ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी, टीआई व स्टॉफ समेत करीब 250 अधिकारी,कर्मचारियों ने भाग लिया। बल्वा ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन आज प्रातः नेहरु नगर पुलिस लाईन मे किया गया, जिसमें अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ अचानक उग्र हो गई इसके साथ ही वे पुलिस पर पथराव करने लगे। यह देख पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी। इसके बाद भी वे नहीं माने तो आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज भी किया। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। यह पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बलवा मॉक ड्रिल का एक हिस्सा था। इसमें दोनों ही भूमिकाओं में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे। पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के हालात बनने पर उन पर नियंत्रण पाने के लिए अमले को प्रशिक्षण देने और अपनी क्षमताओं की परख करने के लिए समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है।
04/24/2022 04:17 PM