Bhopal
कोलार पुलिस ने 9 साल के बालक को गुमशुदगी रिपोर्ट के 10 घंटे के अंदर किया बरामद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना का विवरण इस प्रकार से है दिनांक 23 अप्रेल को शारदा बढ़ई पति संजय बढई उम्र 30 साल नि म.न. 122 दामखेडा ए सेक्टर कोलार रोड भोपाल अपने पति सजय बढई के साथ थाने आकर पुलिस को सूचना दी कि मेरे बहन सुनीता के तीन बच्चे है। जो मेरे पास रहते है। व सुनीता तीन साल पहले बच्चो को छोड़कर कही चली गई है। जिनमे सबसे बड़ा लड़का उम्र 9 साल 6 माह 21 के शाम करीबन 5.00 बजे अनुराग घर से बिना बताये कही चला गया। जो अभी तक वापिस नही आया है तथा बहुत तलाश करने पर भी कुछ पता नही चला। रिपोर्ट पर थाना कोलार रोड भोपाल में गुमइंसान क्रमांक 69/22 एवं अपराध क्रमांक 331/22 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये अलग-अलग टीम गठित नाबालिक अपहृत बालक की तलाश मे रवाना किया गया। बालक ठाकुर बाबा के मंदिर के पास दामखेडा बस्ती पर नदी के किनारे मिला जिसे थाने लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम की तत्परता एवं व्यवसायिक दक्षता से नाबालिक अपहृत बालक को अपराध कायमी के 10 घंटे के अंदर सकुशल ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
04/24/2022 04:15 PM