AMU
AMU: गेम्स कमेटी के डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान को एआईयू द्वारा प्रतियोगिता आयोजन में कोऑर्डिनेटर पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई:
अलीगढ़। "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2022" का आयोजन एआई यू द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से आगामी 24 अप्रैल से 3 मई 2022 तक बेंगलुरू स्थित जैन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित होने जा रहा है , जिसमें पूरे भारतवर्ष से 189 यूनिवर्सिटी से लगभग 5000 प्रतिभागी 20 अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग करेंगे । प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम कमेटी के डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान को एआई यू द्वारा प्रतियोगिता आयोजन में कोऑर्डिनेटर (समन्वयक) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । इसी संदर्भ में कल दिनांक 21 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:30 बजे ए एम यू गेम कमेटी कार्यालय पर गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफ़ेसर सैयद अमजद अली रिजवी एवं खेल प्रशिक्षकों द्वारा अनीस उर रहमान खान का स्वागत कर उन्हें मुबारकबाद दी जाएगी ।
04/21/2022 04:46 AM