Bhopal
थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा वाहन चोर का किया पर्दाफाश चोरी के 3 दो पहिया वाहन बरामद:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना अयोध्या नगर पुलिस ने चोर को 3 दो पहिया वाहनो साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
थाना अयोध्या नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक लड़का अयोध्या नगर कलारी के पास पर एक चोरी की मोटर साईकल लिये खड़ा है तथा मोटरसाइकल खरीदने बेचने की बात कर रहा है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर अधिकारीयों के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुये सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस की टीम रवाना होकर वहां पहुंचे जहाँ पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के लङके एक मोटरसाईल के साथ दिखे जिन्हे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकङा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम बंटी मालवीय पिता गुड्डन मालवीय उम्र 21 साल निवासी सरस्वती स्कूल के पास अयोध्या नगर भोपाल का निवासी होना स्वीकार किया
उनके पास मिली दो मोटरसाईकल स्प्लेण्डर प्रो, व पेशन प्रो हौंडा शाइन के कागजात मांगे जो पेश नहीं कर सके सख़्ती से पूछताछ करने पर में कुल 3 मोटरसाईकल स्प्लेण्डर प्रो को थाना हबीबगंज , हीरो पेशन प्रो थाना गोविन्दपुरा, होण्डा शाईन चोरी करना स्वीकार किया जिसमें मौके पर चोरी हुई पेशन प्रो मोटरसाईकल जप्त की गयी अन्य मोटरसाईकल झाङियो के पीछे छुपा कर रखी गई थी को भी जप्त की गया है। तथा थाना अयोध्या नगर मे अपराध क्रमांक 132/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्धध कार्यवाही की गयी है तथा आरोपी से अन्य मामलो में पूछताछ जारी है अन्य चोरी के वाहन की जानकारी मिलने की पूर्ण संभावना है।
आरोपीयों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे घरो के बाहर एवं रास्ते में खड़ी हुई गाड़ियो की रैकी करके उनको चुरा लेते थे। चोरी करने के लिये वे लोग गाड़ियो की रैकी करके गाङी का लाक तोङकर गाड़ी चोरी किया करते थे । आरोपीगण गाड़ियो को सस्ते दामो मे बैचने के लिये ग्राहक तलाशने हेतु कलारी अयोध्या नगर के पास खड़े थे जहाँ से थाना अयोध्या नगर की विशेष टीम द्वारा उन्हे गिरफ्तार किया गया।
04/19/2022 05:37 AM