Bhopal
थाना अशोका गार्डन पुलिस भोपाल द्वारा वाहन चोर गिरोह का खुलासा: करीब छः लाख कीमत के 11 दुपहिया वाहन बरामद
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल मे वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अशोका गार्डन पुलिस द्वारा वाहन चैंकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियो को पकडकर उनके पास मिले एक्टीवा स्कूटर की चैकिंग की गई जो सांई मजार 80 फिट रोड से चोरी हुआ था। थाना अशोका गार्डन मे उसका अपराध पंजीबद्ध था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने इस स्कूटर को अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर अभिषेक लोधी, सौरभ पटेल तथा सुमित गुर्जर द्वारा एक पल्सर अशोका गार्डन क्षेत्र से एक्टीवा साई मजार 80 फिट रोड अशोका गार्डन से, एक यामाहा लीवो शंहशाह गार्डन से एक यामाहा फेजर 80 फिट रोड फैमस होटल के पास से एक एक्टीवा चेतक ब्रिज गोविंदपुरा से, एक एक्टीवा चार वाल्व गोविंदपुरा से एक एक्टीवा भानपुर से एक एक्टीवा पिपलानी आनंद नगर से एक हीरो स्पेलेन्डर बाडी जिला रायसेन से एक होण्डा शाईन अयोध्या बायपास रोड से, एक एक्टीवा स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया। अशोका गार्डन पुलिस द्वारा चोरी की निशांदेही पर 11 दुपहिया वाहन कीमत
04/18/2022 05:46 AM