Bhopal
पुलिस ने गाड़ियों का लॉक खोलकर कीमती मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश: पुलिस ने 3 आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटना का विवरण इस प्रकार है कि फरियादी आयुष श्रीवास्तव पिता राकेश श्रीवास्तव उम्र 26 साल मकान नं.बी.144 आकृति गार्डन नेहरू नगर ने थाना कमला नगर पुलिस को सुचित किया कि दिनांक 29 जनवरी दोपहर के समय बरकतउल्ला विश्वविधालय में फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए आया था तथा मेरे तीन दोस्त भी परीक्षा देने के लिए आये थे मैंने व मेरे दोस्तों ने मेरी कार वैगनआर में अपने अपने मोबाइल पर्स व सामान रख दिया था जिसमें एटीएम कार्ड व कीमती सामान रखे थे जब हम लोग परीक्षा देकर वापस आये तो देखा कि गाडी का लॉक खुला है तथा अंदर का सामान बिखरा पडा है तथा हमारे मोबाइल व सामान किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है इस रिपोर्ट पर थाना बागसेवनिया भोपाल में अपराध क्रण् 80/22 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान तकनीकि सहयोग के आधार पर एक टीम दिल्ली रवाना हुई संदेही सचिन चौधरी पिता अनिल चौधरी उम्र 28 साल नि ए -107 पाकेट .1 ए ए ब्लाक सेक्टर 25 रोहणी थाना शाहबाद डेयरी दिल्ली को गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया व अपने अन्य दोस्तों अमन राठौर एवं रजनीश उर्फ राहुल को मोबाइल फोन बेचना स्वीकार किया बाद मे तीनों आरोपीयों से पूछताछ आरोपीयों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया व दो महंगे मोबाइल व नगदी 70000 रुपये बरामद किये गया। आरोपी सचिन चौधरी ने ग्वालियर व जयपुर से भी मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया गया है।
04/18/2022 04:43 AM