Bhopal
सूने घरों में चोरी,नकबजनी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में, दो नकबजनी की वारदातों का हुआ खुलासा: बरामद कुल संपत्ती कीमत करीबन 6.5 लाख रुपये
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 3 फरवरी को इंडस टाउन मिसरोद मे रात्रि मे सूने घर का ताला तोड़कर सोनी कम्पनी का होम थियेटर हुण्डई कम्पनी की एलईडी टीवी 43 इंच,चाँदी का करधोना, तीन जोड़ी चाँदी की पायल, 10 हजार रुपये नगदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे सूचना पर थाना मिसरोद पर अपराध क्रमांक 83/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
इसके तुरंत बाद दिनांक 5 फरवरी को इंडस टाउन मिसरोद भोपाल मे ही रात्रि मे सूने घर का ताला तोड़कर एक सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी , सोने की अगूंठी, चार नग सोने की चूड़ी,चार नग सोने की लौग, चाँदी का कमरबंद, चाँदी की दस जोड़ी बिछिया, चाँदी की पायजेब, दो जोड़ी चाँदी की पायल, अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे रिपोर्ट पर थाना मिसरोद पर अपराध क्रमांक 87/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
जांच के दौरान अलग-अलग टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज एवं तकनीकि संसाधनों का उपयोग कर करीब 25 रास्तों पर लगे करीब 125 कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन के आधार पर आरोपियों का ट्रैकिंग रूट तैयार किया गया एवं विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर चोरी एवं नकबजनी के आरोपी को पकड़ने एवं चोरी गये सामान को जप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई
आरोपी द्वारा पूर्व मे रायसेन, होशंगाबाद ,विदिशा सहित अन्य जिलों मे भी वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी से अन्य प्रकरणों के संबध मे गहन पूछताछ की जा रही है ।
इस केस मे एक सोने का हार, सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की झुमकी , सोने की अगूंठी, चार नग सोने की चूड़ी,चार नग सोने की लौग, चाँदी का कमरबंद, चाँदी की दस जोड़ी बिछिया, चाँदी की पायजेब, दो जोड़ी चाँदी की पायल बरामद किया गया।
04/15/2022 04:43 PM