Bhopal
भोपाल मे सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए "आपरेशन यथार्थ" आरंभ किया गया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पिछले कुछ दिनों में यह देखने में आ रहा है कि बहुत सारे असामाजिक तत्व भोपाल शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला कर शांति भंग एवं लोगों के मन में भय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। भोपाल में इसको रोकने के लिए एवं लोगों में भरोसा जताने के लिए आपरेशन यथार्थ आरंभ किया गया है।
इसके अंतर्गत असामाजिक तत्वों के ऊपर कठोर कार्रवाई एवं आम जनता से संवाद कर सोशल मीडिया में जो गलत जानकारी एवं अफवाह फैल रही है, उसमें विश्वास न करके यथार्थ को समझाने की जागरूगता कि जा रही है।
अभी तक अलग-अलग समुदाय के 5 लोगों के विरुद्ध सोशल मीडिया में भड़काऊ एवं अफवाह फैलाने के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 ए के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारी कर चुके हैं जिसमें 3 वर्ष तक की सजा हो सकती है। इन लोगों के ऊपर सीआरपीसी की धारा 108 के अंतर्गत 1 वर्ष के लिए समाज में अशांति ना फैलाने के लिए बाउंड़ ओवर किया जा चुका है। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया से 1 साल तक प्रतिबंधित कर मोबाइल एवं कंप्यूटर से दूर रखने के लिए राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा (3) के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर के द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है।
आम जन के अंदर विश्वास भरने, अफवाह पर ध्यान न देने के लिए व्यापक तौर पर संवाद किया जा रहा है अभी तक भोपाल के थानों में सभी बीटों पर आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी 500 से अधिक मीटिंग ले चुके हैं।
पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज के गणमान्य नागरिक एवं सभी धर्म विशेष के आयोजकों से लगातार संवाद किया जा रहा है। सभी मोहल्लों पर शांति समितियों की मीटिंग लगातार आयोजित की जा रही हैं।
पुलिस ने सभी से अपील की है कि पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें कोई भी अफवाह ना फैलाएं और कोई छोटी सी बात भीे पुलिस थाने एवं पुलिस अधिकारियों को समय पर रिपोर्ट करे। ऑपरेशन यथार्थ के संदेश को आम जनता तक पहुंचाएं।
04/15/2022 04:41 PM