Bhopal
अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले तीन शातिर आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा: आरोपीयों के पास से 10 देसी पिस्टल तथा 10 जिन्दा राउन्ड बरामद
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को अवैध हथियारों की तस्करी मे संलिप्त आरोपीगणों की तलाश एवं धरपकड़ मे लगाया गया था ।
उसी दौरान क्राइम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति जिनमें एक ने सफेद डिजाईन दार शर्ट व नीली पेन्ट पहनी है, उम्र करीब 50-55 होगी जो अपने हाथ में हरे व केसरिया रंग का थैला टांगे हुए है तथा उसके साथ खड़े दूसरे लड़के ने स्लेटी रंग की शर्ट जिस पर काले रंग के फूल बने हुए है व नीली जीन्स पहने हुए है 11 मील ब्रिज के नीचे थाना मिसरोद पर अपने पास हथियार रखे हुए है जो किसी को बैचने की फिराक में खड़े है । तथा उन्हें अगर समय पर पकडा न गया तो वह दोनों व्यक्ति हथियार बैच कर कहीं निकल जायेंगे मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान 11 मील ब्रिज के नीचे मिसरोद पहुंचे जंहा मुखबिर बताये अनुसार व्यक्ति दिखा। पुलिस को देख कर शंका होने पर भागने का प्रयास करने लगा जिन्हे पुलिस ने स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया।पूछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम संतोष कुमार चन्द्रवंशी पिता स्व. गंगाराम चन्द्रवंशी उम्र 57 जिला होशंगाबाद तथा दूसरे ने अपना नाम अमन जैन पिता अजय जैन उम्र 20 जिला होशंगाबाद का तथा तीसरे ने राहुल सिंह राजपूत उर्फ रानू पिता फूलसिंह उम्र 27 जिला होशंगाबाद का होना बताया रानू को ऐशबाग क्षेत्र में ग्राहक को हथियार बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के पास से 8 देशी पिस्टल तथा 7 जिन्दा राउण्ड बरामद किये तथा दूसरे आरोपी के पास से 1 पिस्टल तथा 1 जिन्दा राउण्ड बरामद किया एवं रानू के पास से 1 पिस्टल तथा 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। आरोपी द्वारा अवैध हथियार कहाँ से लाये गये है तथा कहाँ बेचे जाने वाले है इसकी पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है ।
04/14/2022 02:12 PM