Bhopal
मुख्यमंत्री चौहान ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती है दो साल बाद मना पा रहे हैं। कोरोना के बाद आज फिर खुली हवा में सांस ले रहे हैं। बाबा साहेब की जयंती मना रहे हैं, आओ मेरे बहनों और भाइयों श्रद्धा के साथ दोनों हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम करें और उनके प्रति आभार प्रकट करें ।
मुख्यमंत्री ने कहा अद्भुत प्रतिभा के धनी, मेरा बेटा-बेटियों जब बाबा साहेब ये चमत्कार कर सकते हैं तो तुम भी कर सकते हो, भारत का संविधान बनना था, पूरे देश ने कहा- एक ही व्यक्ति है हमारे पास बाबा साहेब अंबेडकर, अद्भुत संविधान दिया बाबा साहेब ने, सभी भेदभाव से रहित, उपेक्षितों के आर्थिक, शैक्षणिक विकास के सबसे प्रबल प्रकाशपुंज थे तो वह थे बाबा साहेब अंबेडकर, विविधता होते हुए भी एकता और समानता का अधिकार किसी ने दिलाया तो वह थे बाबा साहेब अंबेडकर ।
मुख्यमंत्री ने कहा मुझे कहते हुए गर्व है उनका जन्म महू मे हुआ, भारत के नवतीर्थ हम मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में भी शामिल करेंगे, पढ़ाई के क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे , बाबा साहेब ने कहा था- शिक्षित बनो, ये पहला मंत्र था उनका और तुम शिक्षित बनो इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना हमने प्रारंभ करने का फैसला किया है। अगर किसी को छोटा उद्योग शुरू करना है तो उसके लिए एक लाख रुपए तक का लोन जिसके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी। मुख्यमंत्रीने कहा मुख्यमंत्रीअनुसूचित जाति विशेष परियोजना के अंतर्गत स्वरोजगार, कौशल उन्नयन, नवाचार के लिए दो करोड़ रुपए तक लोन और अनुदान दिया जाएगा, तेजी से आजीविका मिशन के साथ जुड़ो ताकि हम गरीबी दूर कर सकें, अगर धरती पर आए हैं तो अपने परिश्रम और सरकार की योजनाओं के माध्यम से अच्छा जीवन जीने का प्रयास करेंगे।
04/14/2022 11:55 AM