Bhopal
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
फर्जी नौकरी दिलाकर, लोन दिलाने के नाम पर ठगने वालों को सायबर क्राईम टीम ने उ.प्र. से किया गिरफ्तार: आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 15 लाख रूपये की धोखाधडी की गई है ।
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी को जियों फाईनेंस कम्पनी में फर्जी नोकरी दिलाकर, महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर फरियादी के साथ 91500रूपये की ठगी करने वाले तीन सायबर ठगो को किया गिरफ्तार ।
राधेश्याम जायसवाल निवासी भोपाल द्वारा नौकरी डॉट कॉम पर अपना रिज्यूम डाला था, 4 सितंबर 21 को अज्ञात मोबाईल नम्बर से फोन आया जिसने स्वयं को जियों फाईनेंस कम्पनी के एच.आर. डिपार्टमेन्ट से बात करने का बताया । आरोपियों ने आवेदक का फोन पर इंटरव्यू लेकर, आवेदक को सेल्स ऑफिसर के पद पर सिलेक्शन का बताकर तथा फर्जी जॉइनिंग लेटर व आईडी कार्ड भेज कर प्रतिमाह 28,000 रूपये सेलरी देने का बोला तथा मैनेजर को रिपोर्ट करने को कहा। मैनेजर द्वारा आवेदक को कम्पनी द्वारा महिला समूह बनाने का बताया तथा बताया कि एक महिला को 1 से 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा जिनसे प्रोसेसिंग फीस व लोन का 1.5 % इंटरेस्ट लगेगा । आवेदक से महिलाओं का समूह बनवाकर तथा उनसे प्रोसेसिंग फीस व लोन का 1.5 % इंटरेस्ट के नाम पर पैसे जमा करा लिये जाते और लोन नही दिया जाता है और मोबाईल नम्बर भी बंद कर लेते है, इस प्रकार से जॉब देकर लोन दिलाने के नाम पर कुल 91,500 रूपये की ठगी की गई । शिकायत आवेदन की जांच के बाद आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/2022 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी अपना एप, नोकरी डॉट कॉम आदि एप से लोगो के नम्बर निकालकर उन्हे फोन कर जियो फाईनेंस कम्पनी के एच.आर. डिपार्टमेन्ट से बात करने का बताकर तथा उन्हे जॉब देकर जॉईनिंग लेटर व आईडी कार्ड भेजकर सेल्स ऑफिसर की पोस्ट पर नियुक्त करता है । फिर जियो फाईनेंस कम्पनी का फील्ड मैनेजर बनकर उन्हे महिला समूह बनाने का बोलता है एवं उन्हे 1 से 3 लाख रूपये तक प्रत्येक महिलाओ को समूह लोन देने का बताता है । फरियादी द्वारा महिला समूह बना लेने पर उन प्रत्येक महिलाओं से प्रोसेसिंग फीस व लोन का 1.5% इंटरेस्ट कलेक्ट कर उन्हे फ्रॉड खातो में ट्रांसफर करवाकर तथा फोन पे के माध्यम से सीएससी सेन्टर से कमीशन देकर पैसा कैश निकाल लेते है।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् कार्यवाही करते हुए बड़ौत बागपत एवं नोएडा उ.प्र. से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, चार की-पेड मोबाईल फोन, तीन बैंक चेकबुक, एक बैंक पासबुक, सात बैंक एटीएम कार्ड, दस सिम व अन्य दस्तावेजो को जप्त किया गया हैं ।
वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा जॉब दिलाने व समूह लोन दिलाने के नाम पर फोन किया जाता है, फिर फर्जी जॉब देकर उनके जरिये अपने क्षेत्र में महिलाओं के समूह बनाने का बोलकर तथा उन्हे महिला समूह लोन देने का लालच देकर, लोन की प्रोसेसिंग फीस व लोन का 1.5% ब्याज अपने फर्जी खाते में ट्रांसफर करा लेते है और पीडित को किसी प्रकार का कोई लोन उपलब्ध नही कराते । किसी भी नम्बर से जॉब के लिये आये फोन व लोन दिलाने वालो पर विश्वास न करें एवं विश्वसनीयता की जांच करने के उपरांत ही अपनी जानकारी शेयर करें ।
04/13/2022 08:02 AM


















