Bhopal
शातिर वाहन चोरो को पकड कर 5 दो पहिया वाहन समेत कुल 2 लाख रूपये का सामान बरामद किया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
भोपाल शहर में बढती वाहन चोरी को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन एवं मार्ग दर्शन मे चोरो की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सजग किया गया इसी क्रम में 8 मार्च को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो लडके रेशम केन्द्र गोल घेरे के पास नारियल खेडा में एक सफेद रंग की एक्टिवा वाहन क्रमांक MP04SH8636 सस्ते में बेचने की बात कर रहे है
सूचना का संबंध थाना गौतम नगर के अपराध क्रमांक 167/22 धारा 379 भादवि. में चोरी गई एक्टिवा से होना पाया गया पुलिस ने मौके पर पहुचकर देखा मुखबिर द्वारा बताये गए पते अनुसार दो लडके रेशम केन्द्र गोल घेरे के पास सफेद रंग की एक्टिवा वाहन लिए खडे थे जो पुलिस को अपनी और आता हुए देखकर एक्टिवा सहित भागने की कोशीश करने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया तथा नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम राजा बैरागी उर्फ गोस्वामी तथा दूसरा राजा विष्वकर्मा कृष्णाकांत बताया एक्टिवा वाहन के कागजात पूछने पर नही मिले कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त वाहन गौतम नगर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया तथा वाहन के अलावा दोनो ने मिलकर एक मोटरसाइकिल विशाल शादी हाल के पास हनुमानगंज क्षेत्र से , एक मोटरसाइकिल टी.एम. कान्वेन्ट स्कूल के पास कोहेफिजा क्षेत्र से, एक एक्टिवा काले रंग की सेन्ट्रल लाईबे्ररी गेट के पास तलैया क्षेत्र से तथा एक हीरो स्पेल्डर काले रंग की शनिवार बाजार मण्डीदीप क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियो के कब्जे से चोरी गये कुल 5 वाहन कीमत सहित 2,00000 ₹ का सामान बरामद किया गया।
04/09/2022 02:10 PM