Bhopal
कम कीमत मे महँगा मोबाईल दिलाने का लालच देकर फोन पे के माध्यम से ठगने वाले ठग को इंदौर से किया गिरफ्तार: आरोपी से ठगी के 5000रुपये एक लैपटाप, एक आईफोन किया जप्त
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्राप्त सुचना के अनुसार फरियादिया के द्वारा एक सस्ता मोबाईल फोन का विज्ञापन देखकर व्हाटस अप पर अज्ञात मोबाईल धारक से चैट पर फोन पे के द्वारा 26,999 रुपये का पेमेन्ट कर दिया इसके बाद भी फरियादिया के पास कोई मोबाईल फोन नहींआया मोबाईल धारक से संपर्क करने पर उसका मोबाईल बंद आया। इसके बाद फरियादिया द्वारा थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई रिपोर्ट दर्ज कर अप. क्र. 0-527/2021 धाराः-420 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।
इस अपराध को सुलझाने मे साईबर सेल की मदद ली गई अज्ञात आरोपी का नाम पता ट्रेस किया गया, जो कि हर्ष यादव पिता सत्यनारायण यादव निवासी म.न 457 महालक्ष्मी नगर थाना लसुडिया इंदौर का पाया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि का प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से एक लैपटाप,एक आईफोन कंपनी का मोबाईल फोन दो एक्स्ट्रा सिम तथा लगभग 5000 रुपये जप्त किये।
04/07/2022 02:56 PM