Bhopal
जादू टोना के बहाने नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
थाना हबीबगंज पुलिस को क्षेत्र में निवासी 14 वर्षीय नाबालिग द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। एक व्यक्ति कॉलोनी मे फेरी लगाकर फल बेचने आता था तथा उसने बालिका के पिता से जान-पहचान कर ली। निहाल ने बालिका के पिता से परेशान रहने का कारण पुछा तो पिता ने बताया कि उसे बिजनेस मे नुकसान हो गया है इस कारण वह परेशान रहता है।
ये जानने के बाद आरोपीने कहा कि किसी ने बंधेज (टोना) किया है, जिस कारण परिवार पर परेशानी आई है उसने बताया कि वह स्वयं झाड-फूक कर बंधेज दूर करता है। 7मार्च को आरोपी बालिका के घर पर आया व घर के अंदर बालिका के पिता, माता, छोटे भाई व बालिका को बारी-बारी से अकेले अंदर बुलाकर प्रार्थना कराई।
इसके बाद वह आये दिन बालिका के घर आने लगा व पारिवारिक सदस्यो को अकेले कमरे मे बुलाकर प्रार्थना कराता था। उसी दौरान निहाल द्वारा बालिका से बंधेज खत्म कराने के नाम से शारिरिक संबध बनाने शुरू कर दिये व बालिका को धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो प्रार्थना का असर खत्म हो जायेगा एवं इस कारण उसके माता-पिता की मृत्यु हो जायेगी।
आरोपी द्वारा 29 मार्च को आखिरी बार बालिका से संबध बनाये
व 1 मार्च को उसने बताया कि अब बंधेज(टोना)खत्म हो गया है। बालिका द्वारा इसके बारे में अपने माता-पिता को बताया तथा घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने मे की गई थाना हबीबगंज मे आरोपी के विरूद्ध अप.क्रं. 194/22 धारा 376(2)(N),5(1),6 पाँक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये बिना किसी विलंब के घटना के आरोपी को घटना की रिपोर्ट से महज 5 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ मे आरोपी द्वारा अपराध की घटना स्वीकार करते हुये बताया कि वह लगभग 15 वर्ष से भोपाल मे किराये से रहता व फेरी लगाकर फल बेचने का काम करता है।
04/04/2022 05:15 AM