Bhopal
बैरागढ पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन को किया गिरफ्तार: आरोपी का 25 लाख का अतिक्रमण को ढहाया गया
बैरागढ / भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाक्रम इस प्रकार है 31 मार्च को अविनाश गौहर के साथ तीन बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर तेज़ धार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया जिसमें उसे सिर व पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाई ।सुचना पर थाना बैरागढ़ में अप. क्र. 181/22 धारा 307, 294, 324, 506, 34 भादवि की पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर कुख्यात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त जोन 4 ने निर्देश दिये गए तथा तीनों आरोपीयों को तत्काल पकड़ने व कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना की गई जो आरोपियों को महज चंद घण्टो मे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उनके बैरागढ़ भोपाल के बोरबन पार्क के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। तथा आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किये 2 धारदार लोहे की छुरिया भी ज़ब्त की गई। आरोपियों को थाने लाया गया है तथा घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
आरोपीयों के विरुद्ध पूर्व कई थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं इनमें से एक बदमाश दीपक खूंखार किस्म का आदतन अपराधी है एवं उसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। जिससे इसका जनता में काफी खौफ था। नगर निगम अतिक्रमण दस्ता एवं राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए खतरनाक आरोपी का संजय कॉलोनी स्थित मकान अतिक्रमण दस्ते द्वारा ढहाया दिया गया इस त्वरित कार्यवाही से अपराधीयों में खौफ है तथा क्षेत्र की जनता इस कार्यवाही की सराहना कर रही है।
आरोपीयों के विरुद्ध थाना बैरागढ़ ,थाना खजूरी सड़क में मारपीट, अडीबाजी हत्या के प्रयास सहित कुल आधा दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है।
04/01/2022 03:34 AM