Bhopal
स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम के सम्बन्ध में संगोष्ठी बैठक बुधवार को संपन्न हुई।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मध्यप्रदेश पुलिस के सामुदायिक पुलिसिंग में शिक्षण संस्थानों की सहभागिता को शामिल करते हुए नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा अभिनव पहल की जा रही है। इस सम्बन्ध में 30 मार्च को पुराना कण्ट्रोल रूम भोपाल के कांफ्रेंस हॉल में शहर के 15 प्रमुख शिक्षण संस्थानों क्रमशः एन.एल.यू, मैनिट, बरकतउल्ला विश्वविघालय, आरजीपीव्ही, जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी, आकेडीएफ यूनिवर्सिटी, रविन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी, ओरिएंटल कालेज, भोपाल स्कूल आफ सोशल साईन्स, इंस्टीट्यूट फार एस्सीलेन्स इन हायर एजुकेशन, सेज ग्रुप, एसपीए, नूतन कालेज, एमबीएम, कालेज, एलएलसीटी इन संस्थानों के विषय विशेषज्ञों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए शीघ्र निशुल्क इंटर्नशिप कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। बैठक में शिक्षण संस्थानों के शिक्षण सत्र एवं वार्षिक परीक्षा एवं विभिन्न विषय क्षेत्र की आवश्यकताओं को समयवद्द रूप से रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों के करीब 1600 विद्यार्थियों द्वारा इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रूचि जाहिर की है। स्टूडेंट इंटर्नशिप कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सहभागिता का उद्देश्य विभिन्न अपराधों में पीड़ित लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में युवाओं को सहयोग हेतु तैयार करना, जैसे साइबर अपराध में पीडितों की सहायता हेतु विघार्थियों को साईबर वोलेन्टीयर के रूप में प्रशिक्षित कर तैयार करना, जिससे वह समाज में साईबर अपराध घटित होना रोकने के लिये अधिक से अधिक लोगो को जागरूक कर सके।
इसी प्रकार महिला अपराध, बालक बालिकाओं की सुरक्षा, सुरक्षित शहर की अवधारणा, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन, आपराधिक न्यायिक व्यवस्था कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में युवाओं को जागरूक एवं शिक्षित बनाना है।
संगोष्ठी बैठक पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत कपूर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
03/31/2022 07:25 AM