Bhopal
आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम ने पकडा।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
पुलिस उपायुक्त एवं अति. पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर के दिशा निर्देशन में महिला की फेसबुक आई.डी. पर आपत्तिजनक फोटो/वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम ने कुमार गली मुनब्बर नगर हनुमानगंज भोपाल से किया गिरफ्तार ।
घटनाक्रम इस प्रकार है आवेदिका निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन पत्र में दिया गया था कि उसकी फेसबुक आई.डी. का दुरूपयोग कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उस पर महिला के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो को अपलोड किया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडित हो रही है। आवेदिका महिला की फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त कर उपयोगकर्ता के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 47/2022 धारा 354डी भादवि व धारा 66बी, 67 आई.टी.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सूरज प्रताप सिंह पिता सोबरन सिंह उम्र 30 साल निवासी कृष्णा नगर करोंद भोपाल महिला के पति का पुराना दोस्त था जिस वजह से महिला आवेदिका के घर उसका आना जाना था महिला के पति की मृत्यु के बाद आरोपी मदद के बहाने बातचीत करने लगा। मोबाईल सही करने के नाम पर आरोपी के द्वारा महिला की फेसबुक आई.डी. का पासवर्ड ले लिया गया। आपसी मनमुटाव को लेकर महिला से बातचीत बंद होने पर आरोपी महिला की फेसबुक आई.डी. का धोखे से लिया आईडी पासवर्ड का उपयोग करके उसपर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो महिला को बदमान करने की नियत से अपलोड किया करता था।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी सूरज प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर किया गया है।
03/31/2022 07:23 AM