Bhopal
केन्द्रीय सचिव ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान परवलिया सड़क का किया निरीक्षण: एवं चावल की गुणवत्ता की प्रशंसा - केन्द्रीय सचिव
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
जिले की हुजूर तहसील के ग्राम परवलिया सड़क की सेवा सहकारी समिति मर्यादित परवलिया के परिसर में स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान का केन्द्रीय सचिव खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग सुधांशु पांडे द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने राशन दुकान के स्टॉक का भी निरीक्षण किया और बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नि:शुल्क राशन वितरण की अवधि 6 माह और बढ़ा दी गई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राशन दुकान में उपलब्ध गेहूँ एवं चावल की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा की और जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आपके घर में कितने सदस्य हैं और आपको कितना राशन प्राप्त होता है। उन्होंने राशन दुकान की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।
केन्द्रीय सचिव ने निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों की दी जाने वाले राशन सामग्री में बायोमेट्रिक प्रणाली के उपयोग पर संतोष जताया और कहा कि इसका वर्जन हिन्दी में होना चाहिए। उपभोक्ता द्वारा तुरंत इसका वर्जन हिन्दी में कर दिया गया है। केन्द्रीय सचिव ने कहा कि सभी निर्देशों के बोर्ड के साथ ग्रामीण स्वच्छता समिति का बोर्ड समिति सदस्यों के नाम सहित लगना जरूरी है। उन्होंने सेवा सहकारी समिति मर्यादित परवलिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। सहकारी समिति के प्रबंधक द्वारा श्री पांडे को उपार्जन के बारे में जानकारी दी और बताया कि उपार्जन में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की अहम भूमिका रहती है। सहकारी समिति से किसानों को खेती करने के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण भी दिया जाता है। सेवा सहकारी समिति मर्यादित परवलिया के परिसर में केन्द्रीय सचिव द्वारा आम्रपाली आम का पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति शाह नरवरिया, एसडीएम हुजूर आकाश श्रीवास्तव, खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।
03/29/2022 04:44 AM