Bhopal
समाधान ऑनलाईन पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा: रोजगार मेला और नल जल योजना की तैयारियों शीघ्र पूर्ण की जायें - सीईओ सिंह
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्ट्रेट के सभागृह में सोमवार को सीईओ ऋतुराज सिंह ने प्रदेशव्यापी रोजगार मेले और नल जल योजना की तैयारियां पूर्ण करने के लिए संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाधान पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण शीघ्र किया जाये। सीईओ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को सीएम हाउस एवं प्रवास के दौरान प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण संबंधी प्रतिवेदन पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने की कार्यवाही करें।
सीईओ सिंह ने कहा कि सभी विभागों की 100 दिवस की लंबित लगभग 1281 शिकायतों का भी शीघ्र निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए ओ.आई.सी. नियुक्त किये गये हैं। सभी जिला अधिकारी अपने ओ.आई.सी से संपर्क कर शिकायतों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि ओ.आई.सी आपकों टेक्निकल सपोर्ट भी करेगें। उन्होंने कहा कि एमपी ऑनलाईन पोर्टल का कार्यालय 24 घंटे खुला रहता है। रात में आने वाली शिकायतों का निराकरण अगले दिन सुबह तत्काल रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि अनके शिकायतें आपके विभाग से संबंधित नहीं होती हैं, उन्हें तुरंत पोर्टल पर ट्रांसफर करें, जिससे शिकायतों की संख्या में कमी आयेगी। जन सुनवाई में प्राप्त टीएल की शिकायतों के संबंध में समस्त जिला अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा अभी तक कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है, वे तत्काल शिकायतों का निराकरण करायें। टीएल बैठक में अपर कलेक्टर माया अवस्थी एवं सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
03/29/2022 04:37 AM