Bhopal
अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले शातिर आरोपियो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा: तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन देसी पिस्टल तथा जिन्दा राउन्ड बरामद
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में क्राइम ब्रांच की विशेष टीमों को अवैध हथियारों की तस्करी मे संलिप्त एवं फरार आरोपीयों की तलाश एवं धरपकड़ मे लगाया गया था ।
क्राइम ब्रांच की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बागफरतअफ्जा कब्रिस्तान में दो व्यक्ति छिपकर बैठे है, और दोनो अपने पास पिस्टल रखे है और हथियारो को खरीदने एवं बैंचने की बात कर रहे थे। जिन्हे क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनो आरोपीयों के कब्जे से दो देसी पिस्टल और दो जिंदा राउण्ड जप्त किये गए तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनो आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 46/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे अवैध हथियारों के संबंध मे पूछताछ की जायेगी ।
क्राइम ब्रांच की दूसरी टीम द्वारा अपराध क्रमांक 44/22 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट मे फरार वॉन्टेड आरोपी की निगरानी करते हुए आरोपी को एक देसी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । आरोपीयों से पूछताछ पर अवैध हथियारों के संबंध मे और भी खुलासे होने की संभावना है ।
गिरफ्तार तीनों आरोपीयों के विरुध्द भोपाल शहर के ऐशबाग, जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, गौतमनगर, मंगलवारा, टीलाजमालपुरा, गांधीनगर मे पूर्व से कई अपराध पंजीबध्द है। तीनों आरोपीयों के संबंधित थानों के माध्यम से इनके विरुध्द प्रतिबंधात्मक कार्यावाही भी पृथक से करवायी जायेगी।
03/27/2022 03:05 PM