Bhopal
जोमैटो की रफ्तार पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी, किसी को भी जनता की जान से खिलवाड़ करने नही दिया जाएगा
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
ऑन लाइन फ़ूड डिलेवरी कंपनी जेमेटो की रफ्तार पर मध्यप्रदेश में प्रतिबंध लग गया है। जेमेटो ने 10 मिनिट में फ़ूड डिलेवरी की योजना शुरू की है। इसका भारी विरोध हो रहा है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जेमेटो कंपनी को चेतावनी दी है कि वह आम जनता व अपने कर्मचारियों की जान जोखिम में डालने वाली इस योजना को तत्काल वापस ले नही तो किसी भी घटना की जिम्मेदारी कंपनी की मानी जाएगी।कंपनी के।खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि जेमेटो कंपनी ने जो 10 मिनिट में फ़ूड डिलेवरी की जो योजना बनाई है वह आम जनता व खुद उसके कर्मचारियों के लिए भी घातक है। कर्मचारी तय समय मे फ़ूड डिलेवरी करने के लिए जान जोखिम में डालकर अपना वाहन दौड़ाएंगे क्यों कि व्यस्त समय मे इतने कम समय मे नियत स्थान पर पहुचना सम्भव ही नही होगा। कर्मचारियों के इस तरह वाहन दौड़ाने से ट्रेफिक रूल का उलंघन तो होगा ही आमजनता व खुद कर्मचारी की जान जोखिम में बनी रहेगी।उन्होंने कहा कि यह योजना व्यवाहरिक ही नही है शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक इतने ट्राफिक में 10 मिनिट में पहुचा ही नही जा सकता है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह के जोखिम की अनुमति नही दी जा सकती है इसलिए मेरा जेमेटो कंपनी से निवेदन है कि वह यह योजना वापस ले ले। नही लेने पर किसी भी घटना दुर्घटना पर कंपनी के खिलाफ सीधी कार्यवाही की जाएगी।
03/25/2022 10:34 AM