Bhopal
क्रेडिट कार्ड कस्टूमर केयर अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को सायबर क्राईम की टीम ने बिहार से पकड़ा:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा SBI क्रेडिट कार्ड का कस्टूमर केयर अधिकारी बनकर 2 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के खाता धारक को गिरफ्तार किया है ।
घटनाक्रम इस प्रकार है को आवेदिका ईला अस्थाना निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि उसको SBI क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर अधिकारी अमित शर्मा द्वारा कार्ड प्रोटेक्शन प्लान के तहत ईयरली लगने वाले चार्ज के रूपये वापस करने हेतु काल प्राप्त हुआ था। जिस पर अमित शर्मा द्वारा कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उसके साथ लगभग 2 लाख रूपये की ठगी हुई है।
शिकायत आवेदन की जांच के उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव कॉलिंग मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरुध्द अपराध क्रमांक 22/2022 धारा 419, 420 भादवि का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी बिहार राज्य का मूल निवासी है जो वर्तमान मे दिल्ली में रहता है। वह दिल्ली मे रहकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर फ्रॉड हेतु कॉल सेंटर संचालको को किराये पर बैंक खाता उपलब्ध कराता है।
पुलिस सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से आरोपी को मुजफ्फरपुर बिहार से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में पहले ही दिल्ली से तीन आरोपी गुरमीत, शुभम एवं जितेंद्र को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, सिमकार्ड एवं चैकबुक जप्त हुई है।
फोन पर कोई अज्ञात व्यक्ति आपसे क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, एटीएम कार्ड या अन्य कोई फायनेंसियल जानकारी मांगता है तो उसके साथ अपनी बहुमूल्य जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें एवं अपनी स्थानीय बैंक शाखा में जाकर सम्पर्क करें।
03/24/2022 06:17 AM