Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर 13 लाख का सामान किया बरामद, शाहजहाँनाबाद क्षेत्र की घटना:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मार्च को फरियादी युसुफ अली निवासी रिज रोड ईदगाह हिल्स भोपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हमारा होटल रेंस्टोरेंट का काम है, एक सप्ताह से पूरा परिवार शादी में मुबंई गया था जब वहां से वापस आकर देखा तो घर के ताले टूटे थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घर में घुस कर नगदी एवं सोने चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गये , सूचना प्राप्त होते ही थाने में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई व्यापारी के घर में घटित घटना की गंभीरता को देखते हुये रियाज इकबाल पुलिस उपायुक्त जोन- 3 द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये प्रत्येक पर 10000 रुपये की नगद ईनाम की घोषणा की गई थी एवं व्यापारी(फरियादी) द्वारा भी घटना का पता लगाये जाने पर 51000/- नगद ईनाम की घोषणा की गई तद्उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो से दिशा-निर्देश प्राप्त कर अज्ञात नकबजनों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया त्वरित कार्यवाही करते हुये सिटी सर्विलेंस एवं भोपाल आई से जुड़े लोकल कैमरों के माध्यम से फुटेज प्राप्त किये गये, फुटेजो के आधार पर आऱोपियो के आने जाने का करीब 10 किलो मीटर का रोड मेप तैयार किया, करीब 100 से अधिक कैमरे खँगाले गये ,निरंतर फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि कुल चार लड़को ने मिलकर दो दिन में घटना को अंजाम दिया है, अंतिम फुटेज में संदेही भारत टॉकिज पहुँच कर चौराहे पर सुबह एक ऑटो चालक से बात करते नजर आये एवं ऑटो में बैठ कर उतरते नजर आये, इसके बाद आरोपियों के कोई फुटेज नही मिले, उक्त घटना के संबंध में आरोपियों की तलाश के लिए हर दिन सुबह भारत टाकिज चौराहे से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन से संदही की फोटो दिखाकर पूछताछ की गई एक ऑटो चालक द्वारा संदेही की पहचान कर बताया कि यह संदेही मण्डीदीप जाने का कह रहे थे सौदा सही नही होने पर ऑटो में बैठ कर उतर गये उसके बाद वह कहाँ गये मुझे नही पता ।
प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम को तत्काल ही मण्डीदीप आरोपीयों की तलाश हेतु रवाना किया जहाँ संबंधित थाने में जाकर प्राप्त फुटेज में आये अज्ञात आरोपीयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई किन्तु कोई पता नही चलने पर टीम द्वारा मिसरोद व मण्डीदीप के बीच लगे कैमरों में अज्ञात आरोपियों की आवाजाही के संबंध में फुटेज चैक किये । जिसमें पूर्व में प्राप्त फुटेज के आरोपियों के जैसे मिलते जुलते व्यक्तियों के फुटेज एक मोटर साईकिल शोरुम में प्राप्त हुये जिसकी तस्दीक में ज्ञात हुआ कि दो-तीन दिन पूर्व में ही यह अज्ञात लड़को द्वारा एक मोटर साईकिल क्रय करना पाया गया क्रय करते समय लगाये गये दस्तावेजो के आधार पर संदेही के ठिकानो पर गोपनीय रुप से पुलिस टीम को लगाई गई जहाँ लगातार सतत निगरानी के रखते हुये धरपकड़ कर घटना करने वाले तीनोंआरोपियो को पकड़ा जिन्होने पूछताछ में बताया कि आरोपियो द्वारा पेचकस एवं लोहे की राड की मदद से फरियादी के मकान का ताला तोड़कर चोरी की बारदात को अंजाम दिया, आरोपीयों से लगभग 13 लाख का सामान बरामद किया गया।
03/21/2022 04:10 PM


















