Bhopal
रक्षित केंद्र भोपाल मे बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह-:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
रंगो का महापर्व "होली महोत्सव" के अवसर पर रक्षित केंद्र, भोपाल में शनिवार प्रातः "होली मिलन समारोह" बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मिलन समारोह में भोपाल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं पत्रकार साथी समेत लगभग 300 लोगों सम्मिलित हुए।
"होली मिलन समारोह" का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देऊस्कर के आगमन के पश्चात हुआ। समारोह में उपस्थित डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर, डीसीपी जोन 1 साई कृष्णा, डीसीपी जोन 2 श्रद्धा जोशी, डीसीपी जोन 3 रियाज इक़बाल, डीसीपी जोन 4 विजय खत्री, डीसीपी साईबर अमित कुमार, डीसीपी ट्रेफिक हंसराज सिंह एवं एडिशनल डीसीपी क्राईम शैलेंद्र सिंह चौहान, एवं अन्य कई अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि आयुक्त महोदय को गुलाल का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी गई।
आयुक्त महोदय द्वारा भी सभी अधिकारियो/कर्मचारियो व मीडिया साथियों को गुलाल का तीलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं तथा शहर वासियों को भाई चारे व हर्षोल्लास से होली/रंगपंचमी त्यौहार मनाने हेतु बधाई दी गई, साथ ही समस्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा भी एक-दूजे को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। कोरोनाकाल के कारण एक साल के अंतराल के बाद पुलिस होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसे यादगार बनाने के लिए सभी पुलिस कर्मियो ने आर्केस्ट्रा, डीजे व बैंड की धुनो पर डांस कर जमकर आनंद लिया।
मध्यप्रदेश पुलिस स्थापना के पश्चात से ही यह लगभग 4 दशक पुरानी परम्परा है, जिसमे होली के एक दिन पश्चात पुलिस की होली मनाने की परम्परा हैं। 24 घंटे की लगातार ड्यूटी होने के कारण पुलिस कर्मी अपने परिवार के साथ त्यौहार नही मना पाते हैं। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाने के उपरांत सभी पुलिस कर्मियो व अधिकारियों को त्यौहार मनाने का अवसर प्रदान किया जाता हैं।
होली व सबेबारात त्यौहार शांति पुर्ण तरीके से संपन्न हो जाने के उपरांत पुलिस कमिश्नरेट की पहली होली होने के कारण आज रक्षित केंद्र में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया।
03/19/2022 04:40 PM