Bhopal
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हमीदिया अस्पताल पहुँचकर रायसेन जिले में हुई वारदात के घायलों से स्वास्थ्य का हालचाल पूछा: मृतक परिवार को 5 लाख की सहायता
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार 18 मार्च की रात्रि रायसेन जिले की खमरिया ग्राम के पास हुई वारदात के घायलों से आज हमीदिया अस्पताल जाकर भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह घटना दुखद है। अपराधियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने घायलों के संपूर्ण बेहतर से बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मृतक श्री राजू आदिवासी के परिवार को 5 लाख रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। गंभीर घायल श्री हरि सिंह और श्री रामजी भाई को 2-2 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। घायल श्री नरेन्द्र की आंख में चोट है, इन्हें भी 2 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। अन्य घायलों को भी 50-50 हजार रूपए की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी घायलों की स्वास्थ्य जांच और संपूर्ण उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी घायलों का इलाज पूर्णत: नि:शुल्क होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जीएमसी भोपाल के डीन डॉ. अरविंद राय और आर्थोपेडिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुनील टंडन से घायलों के उपचार के संबंध में चर्चा की।
कमिश्नर भोपाल श्री गुलशन बामरा घटना स्थल पर रात में ही पहुंच गए थे और उन्होंने वहां की स्थिति का मुआयना कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। श्री बामरा घटना स्थल से सीधे हमीदिया अस्पताल पहुंचे और मुख्यमंत्री को उन्होंने घटना से अवगत कराया। इस समय वहाँ पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
03/19/2022 11:20 AM