Bhopal
ऐशबाग पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर लूटेरे व मोबाईल चोर: पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा लूटेरों व चोरों की धड़पकड़ हेतु निर्देश जारी किये गये है।
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
श्रीमान पुलिस आयुक्त भोपाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 के मार्गदर्शन में चोरो एवं लूटेरों की धरपकड़ हेतु निरीक्षक के नेतृत्व में दिनांक 18.3.22 को गश्त के दौरान नवीन नगर पानी की टंकी के पास ऐशबाग भोपाल पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पहुंचे। जहां पर 2 लड़के खड़े दिखाई दिये,तथा पुलिस स्टाफ को अपनी तरफ आता देख कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ करने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद फुरकान पिता मोहम्मद अनीस उम्र 21 साल निवास मकान न.-424425 हामिद भाई का मकान हाउसिंग बोर्ड ऐशबाग भोपाल एवं दूसरे ने अपना नाम फराज खान पिता फरीद खान उम्र 21 साल निम.न. ए-84 फारुख़ भाई का मकान हाऊसिंग बोर्ड ऐशबाग भोपाल का होना बताया मोबाईलो के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा तर्कसंगत जबाव नहीं दिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आज से 6-7 दिन पहले मशा देवी मंदिर अशोका गार्डन के पास पार्क से अपने साथी फराज खान के साथ मिलकर पर्स चोरी किया था जिसमे मोबाईल फोन ए.टी.एम. आधार कार्ड एवं 1200 रुपये निकाल कर पर्स को रास्ते में फेंक देना स्वीकार किया एवं इसी प्रकार चार दिन पहले नवाब कॉलोनी गैस राहत अस्पताल से एक महिला से पर्स छीनना जिसमें एक कीपेड मोबाईलव चार सौ रुपये मिलनाबाउपरोक्त चोरी एवं लूट किये गये मोबाईल फोन ज़ब्त करके आरोपियों पर अपराध 03/22 धारा 4114)जा फी 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया ज़ब्त माल एच. सी. एम. सुपुर्द किया गया।तथा थाना अशोका गार्डन को सूचित किया गया।
03/18/2022 03:02 PM