Bhopal
होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ का उपयोग करने की अपील: कलेक्टर श्री लवानिया ने होली एवं शब ए बारात त्यौहार पर दी शुभकामनाएं
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया ने सभी शहरवासियों को होली के त्यौहार और शब ए बारात की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने होलिका दहन के लिए गौकाष्ठ का उपयोग करने की अपील की है । इसी के साथ ही कलेक्टर ने आव्हान किया है कि हमारे द्वारा नगर निगम के द्वारा 10 अलग-अलग स्थानों पर गौकाष्ठ के विक्रय की व्यवस्था की गई है।उन्होंने नागरिको से कहा कि आइए आप और हम सब मिलकर जो भी होलीका दहन करें वह गोकाष्ट से ही करें । जिससे हम पर्यावरण को भी बचायें और अपनी संस्कृति की तरफ भी वापस लौटें । इसके साथ उन्होंने यह भी आह्वान किया है कि जब हम होली खेले तो केमिकल के उपयोग से बचें, केमिकल के उपयोग को हतोत्साहित करें और ज्यादा से ज्यादा जो प्राकृतिक स्रोतों से रंग मिलते हैं उनका उपयोग करें ।
भोपाल में गोकाष्ठ के विक्रय के 10 स्थान ....... न्यू मार्केट, रोशनपुरा, लालघाटी चौराहा, ज्योति टॉकीज, माता मंदिर, बोर्ड ऑफिस चौराहा,10 नम्बर मार्केट,अपेक्स बैंक चौराहा, हमीदिया रोड, पीरगेट, पॉलिटेक्निक चौराहा ।
03/17/2022 04:53 PM