Bhopal
अवैध सम्बंध के शक में युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ़्तार।:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16/03/22 की रात करीब 10/00 बजे छोला मंदिर पुलिस को सूचना मिली की शबरी नगर नाले के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी है जो तत्काल थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य व एसीपी अनिल त्रिपाठी मौके पर पहुचे तो देखा की 25 वर्षीय एक युवक की खून से लथपथ लाश अंधेरे मे शबरी नगर के पानी की टंकी के पीछे नाले किनारे पड़ी जिसकी गर्दन छाती और सिर पर धारदार हथियार की गम्भीर चोट है मृतक अज्ञात था जो मृतक के जेब से मिले मोबाईल के आधार पर मृतक की पहचान पिंटू उर्फ गोपाल पिता मंगल राजपूत उम्र 23 साल निवासी शबरी नगर के रूप में हुई पुलिस को जानकारी मिली की मृतक आटो चालक है और उसके आटो मे प्रिंस यादव और लिली उर्फ रितिक नाम के दो युवक मृतक के साथ देखे गये थे शीघ्र ही पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई जिसके कारण घटना का एक घंटे के अन्दर पुरा खुलासा हो गया।
मृतक के भाई सचिन राजपूत की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध क्र 127/22 धारा 302,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवचना प्रारम्भ की गई थी।
मृतक का एक महिला जो शबरी नगर में रहती है उसके घर आना जाना था इस बात के लेकर विगत रात्रि में महिला के पति और पुत्र तथा मृतक का कुछ विवाद हुआ था इस बात से पुत्र प्रिंस की मृतक पिंटू उर्फ गोपाल से दुश्मनी थी प्रिंस ने अपनी बुआ को लडके लिली उर्फ रितिक यादव के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से मृतक को शराब पिलाने नाले के किनारे ले गये और अंधेरे मे धारदार चाकू से दोनो ने मिल कर मृतक को गम्भीर चोट पहुचाई जिससे मृतक की मौके पर मृत्यु हो गई और दोनो आरोपी प्रिंस पिता राकेश यादव निवासी शबरी नगर तथा लिली उर्फ रितिक यादव पिता पहलवान यादव निवासी शबरी नगर को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ प्रारम्भ कर दी है।
03/17/2022 10:26 AM