Bhopal
स्टेशन बजरिया पुलिस ने अवैध 49 गैस सिलेण्डर व गैस रिफ्लिंग मशीन सहित आरोपी को किया गिरफ्तार:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटनाक्रम इस प्रकार से है दिंनाक 15/03/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शंकर नगर थाना स्टेशन बजरिया में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से कई छोटे बडे गैस सिलेण्डर रखकर रहवासी क्षेत्र में गैस रिफ्लिंग का काम कर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में टीम गठित कर बताये स्थान शंकर नगर में म.न.19,20 पहुँचकर सर्च वारंट दिखाकर घर मे प्रवेश किया गया मकान के कमरे में एक व्यक्ति घरेलु सिलेंडर से कमर्शियल सिलेंडर में गैस रिफलिंग करते हुए मिला जिससे नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विनोद मालवीय पिता स्व.फूलचन्द्र मालवीय उम्र 46 वर्ष निवास- म.न. 19,20 शंकर नगर सेमरा थाना स्टेशन बजरिया भोपाल का रहना बताया।
जिससे घरेलु सिलेण्डर से कमर्शियल गैस सिलेण्डर में गैस डालने के संबंध में वैध दस्तावेज चाहे गये जो नही होना बताया आरोपी के कब्जे से घर के कमरे से भारी मात्रा में कमर्शियल 20 सिलेंडर तथा घरेलु उपयोग के 29 सिलेंडर कुल 49 गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, दो गैस रिफिलिंग मशीन मिलने पर मौके पर जप्त किये गये आरोपी द्वारा रहवासी क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ अधिक मात्रा में अवैध रूप से अपने घर में रख कर गैस रिफलिंग करते हुए पाया गया जिससे जन सामान्य के जीवन के लिये संकट उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना होने से आरोपी का कृत्य धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955, 285 भादवि के तहत दण्डनीय पाया जाने से अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
03/16/2022 07:48 AM