Bhopal
कोलार क्षेत्र के नगर सुरक्षा/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की ली गई बैठक लगभग:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज दिनांक 15/03/22 को थाना कोलार रोड क्षेत्र के नगर सुरक्षा/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई , जिसमे लगभग 200 सदस्य उपस्थित हुये।
ग्राम रक्षा समिति/नगर सुरक्षा समिति के सदस्य को कोविड 19 महामारी एवं त्यौहारो व अन्य कानून व्यवस्था डयूटी के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री विजय खत्री द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री दिनेश कोशल, सहायक पुलिस आयुक्त चूना भटटी संभाग श्री सुरेश कुमार दामले एवं थाना प्रभारी कोलार रोड भोपाल श्री चन्द्रकांत पटेल की उपस्थिति में मेडल प्रशस्ती पत्र, डण्डा तथा विसिल देकर सम्मानित किया गया तथा आगामी त्यौहार होली, धुलेडी, रंगपंचमी, सबेरात, को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक समझाईस व निर्देश दिये गये।
03/15/2022 04:36 PM