Bhopal
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच की सतर्कता से बची पेट्रोल पंप मालिक की जान: डकैती की योजना बनाते हुए सात आरोपी धराए
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमान अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के दिशा निर्देशन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम को एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अपने पास हथियार रखे हुए है और निश्चित ही किसी बडी वारदात को अंजाम देने के संबंध में आपस में बातचीत कर रहे है यदि उन्हे समय पर नहीं पकडा गया तो वह किसी वारदात को अंजाम देकर पहुंच से दूर जा सकते है। विश्वसनीय मुखबिर होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकत प्राप्त दिशा निर्देषों के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच भोपाल की विशेष टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतू मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान गांधीनगर रिलायन्स पेट्रोल पंप के पास पहुचे जंहा टीम के सदस्यों को बताया कि मुखबिर द्वारा जो सूचना दी गई है उसमें हथियारों का भी जिक्र किया है उसी अनुसार सावधानी बरत कर कार्यवाही व धरपकड़ करना है बाद मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पैदल- पैदल झाड़ियों की आड़ से देखा तो अंधेरे में दो चार पहिया गाडिया दिखी जिनकी आड़ से कुछ लोगों के बात करने की आवाजें आ रही थी सभी आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज किसी भी हालत में पेट्रोल पंप में डांका डालकर लूटना है।
थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पेट्रोल पंप के बगल बाले रास्ते से एवं खेतों के रास्ते से व पट्रोल पंप के पीछे के रास्ते से पैदल-पैदल सावधानी बरतते हुए एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी किया तो संदेहियों द्वारा अपने आप को घिरा देख कर भागने का प्रयास करने लगे सभी संदेहियों के दोनों हाथों को ऊपर कराकर रोशनी में ले जाकर नाम पता पूछा जिन्होने अपना-अपना नाम नितेश सोनोने , नरेश रजक , आरिफ खान , नसीम खां ,अजीम शेख उर्फ अजीम उद्दीन , कुलदीप लोंढे , आमिर माहबिया होना बताया।
संदेहियों की तलाशी लेने पर (1) नितेश सोनोने के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस मिले, एक काले रंग की क्रेटा कार क्रमांक एमपी/04/ई.ए./2043 एक मोबाईल फोन (2) नरेश रजक के कब्जे से एक देशी पिस्टल दो जिन्दा कारतूस मिले, एक मोबाईल फोन (3) आरिफ खान के कब्जे से एक देशी पिस्टल एक जिन्दा कारतूस मिला, एक लाल रंग की टीयूवी कार क्रमांक एम.पी/40/सी.ए/6421 (4) नसीम खां के कब्जे से एक देशी पिस्टल दो जिन्दा कारतूस मिले (5) अजीम शेख के कब्जे से एक लोहे की राड, एक पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी कागज की पुड़िया में लाल मिर्च पावडर (6) कुल्दीप लोंढे के कब्जे से एक रस्सी , एक पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी कागज की पुड़िया में लाल मिर्च पावडर, एक टार्च (7) आमिर माहबिया के कब्जे से एक काले स्लेटी रंग का पिट्ठू बैग जिसके अंदर दो रस्सियां, एक पारदर्शी पन्नी के अंदर रखी कागज की पुड़िया में लाल मिर्च पावडर, एक काले रंग के रेग्जीन के कवर के अंदर रखा धारदार छुरा मिला बदमाशों से घटना स्थल पर आने का कारण पूछा तो कभी कुछ कभी कुछ बताते रहे बमुश्किल पूछताछ पर बताये कि हम सभी नितेश सोनोने के कहने पर रिलायंस पेट्रोल पंप में डांका डालकर रुपये लूटने की तैयारी के लिये आये है, संदेहियों के कब्जे से मिले घातक अग्नेय शस्त्र एंव छुरी के संबंध में वैद्ध दस्तावेज नही होना बताये।
आरोपीयों के एक जगह पर एकत्र होने तथा उनके पास मिले घातक शस्त्र तथा मौके की परिस्थिति को देखते हुए आरोपियों द्धारा डकैती करने की तैयारी करना, डकैती के प्रयोजन के लिये एकत्रित होना व अवैध घातक आयुधो के साथ मिलने से आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 399,402 भा.द.वि. व 25/27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय होने से सभी आरोपीयों के कब्जे से मिले घातक हथियारों को मौके पर विधिवत जप्त कर मौके पर ही पृथक -पृथक सीलबन्द किया जाकर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयों की तलाशी मे उनके पास मिले हथियार व जप्तशुदा वाहन टीयूवी कार एवं काले रंग की क्रेटा कार को थाना लाकर एच.सी.एम.सुपुर्द किया गया । आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
03/15/2022 05:58 AM


















