Bhopal
थाना बागसेवनिया में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 62 वाहनों की हुई नीलामी:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल के थानों में जप्त लावारिस वाहनों के संबंध में अभियान चलाया जाकर जप्त वाहनों की लगातार नीलामी की कार्रवाई सम्पन्न कराई जा रही है।
इसी क्रम में पर्यवेक्षण अधिकारी/पुलिस उपायुक्त जोन 2 एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 के मार्गदर्शन में दिनाॅक 10.03.2022 को गठित समिति द्वारा थाना बागसेवनिया में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 62 दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गई । जिसमें निर्धारित समय पर विविधवत 90 बोलीदार उपस्थित रहे ।
नीलामी की पृक्रिया में शासन की प्रक्रिया अनुसार 30,000 हजार रूपये जमानत राशी व बोली लगाने हेतु 500 रूपये अग्रिम राषी समिति को जमा की गई । नीलामी प्रक्रिया में अंतिम बोली बोलीदार मोहम्मद अशरफ भोपाल द्वारा 3 लाख 20 हजार रूपये लगाये जाने व अन्य कोई दावेदार उक्त राषी के अधिक बोली नहीं लगाने से नीलामी की पृक्रिया निर्विवाद एवं सोहाद्रपुर्ण माहौल में संपन्न हुई । बोलीदार द्वारा तत्काल 30 हजार रूपये गठित समिति के समक्ष जमा की गई है। आज दिनांक तक 5 थानों में जप्त वाहनो की नीलामी से करीब 2500000/- (25 लाख) रुपए शासन को राजस्व प्राप्त हो चुका है।
03/10/2022 02:34 PM