Bhopal
हनुमान गंज पुलिस ने 2 वर्षीय गुम हुए मासूम को महज 3 घण्टे में सकुशल ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटनाक्रम इस प्रकार है दिनांक 9/3/22 को मो. आलम पिता मो. ईशाक उम्र 32 साल नि. सलीम चौक उबेस भाई के मकान के सामने काजी कैम्प भोपाल ने थाने पर सूचना दी कि आज सुबह करीबन 11बजे की बात है मेरा भतीजा आसिम पिता मो. आदिल उम्र 2 साल घर के बाहर खेल रहा था कुछ समय बाद मैंने देखा तो मेरा भतीजा वहां पर नहीं था जिसे मैने आस-पास पड़ोसियों एवं रिस्तेदारों में काफी तलाश किया जो अभी तक नहीं मिला। मेरे भतीजे का हुलिया कद करीबन 2 फिट, चेहरा गोल, रंग गोरा, बदन एकहरा,नीले रंग की इनर एवं मिलेट्री स्टाईल की कैपरी पहने हैं, गले में काले धागे मे चांदी का ताबीज़ पहना है बायें पैर मे काला धागा बंधा है सूचना पर गुम इंसान क्र. 10/22 का कायम कर जाँच मे लिया गया। जाँच के दौरान माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रावधानों के अनुसार गुमशुदा बालक आसिम की आयु अवयस्क होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियों में प्राप्त निर्देशों के पालन में अपहृत मासूम बालक आसिम पिता मो. आदिल के तलाश हेतु घटनास्थल के आस-पास एवं थाना क्षेत्र के संदेहास्पद स्थलों पर तलाश किया गया। थाना क्षेत्र में सघन तलाश करने पर मासूम अपहृत बालक एहले हदीस मस्जिद के पीछे सुन्दर नगर न्यू कबाडखाना में खेलते हुआ लावारिश हालत में मिला। जिसकी पहचान हुलिये एवं कपड़ों से हो गई उसके परिजनों सूचित कर उनके सुपुर्द किया गया।
03/10/2022 03:03 AM