Bhopal
क्राइम ब्रांच भोपाल की लॉस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा मोबाइल मालिको को लौटाये जा रहे है खोये हुए मोबाइल:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
वरिष्ठ अधिकारी पुलिस उपायुक्त (अपराध) अति. पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त के दिशा निर्देशन में लॉस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा मेहनत व लगन से लगातार किये गए कार्य के फलस्वरूप उत्तम परिणाम हासिल किये गये है। सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल की लॉस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा 120 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल में लॉस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है उक्त बरामद किये गुमें मोबाइल फोन लगातार आवेदकों को वापस लौटाये जाने का कार्य जारी है। सायबर क्राइम ब्रांच के प्रयासो से 120 गुम मोबाइल आवेदकों को वापस किये जा रहे है, पूर्व में भी दिनांक 25.01.2022 को 100 मोबाइल मालिकों को लौटाए गए थे।
03/08/2022 01:24 PM