Bhopal
कलेक्टर ने सी.एम.हेल्पलाईन प्रकरणों में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस किये जारी: अधिकारियों की रोकी जा सकती हैं दो-दो वेतनवृद्धि
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतों के समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों की दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने का नोटिस दिया है । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह जनता को सरकार द्वारा दी गई समस्त सेवाओं की समीक्षा की जाती है।
कलेक्टर द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा गया है कि उक्त अधिकारियों द्वारा दिए गए कर्तव्यों के पालन में लगातार लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है । पत्र में उल्लेख है कि अधिकारियों का यह कृत्य लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है । कलेक्टर ने इन अधिकारियों से 24 घंटे में जवाब तलब करते हुए कहा है कि क्यों न असंचयी प्रभाव से दो- दो वेतन वृद्धियां रोकी जाएं ।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है उनमें श्री पी.एस.गोयल वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृषि विकास विभाग भोपाल तथा श्री आर पी हजारी, प्रबंध संचालक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भोपाल शामिल हैं ।
03/08/2022 12:42 PM