Bhopal
जय प्रकाश अस्पताल की अमानवीयता आई सामने समय पर इलाज नहीं मिलने से गरीब बुजुर्ग की मौत:
भोपाल। रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
भगवान का दर्जा रखने वाले डॉक्टर और अस्पताल की अमानवीयता का कुरूप चेहरा सोमवार को देखने को मिला। जब सोमवार दोपहर 5 न. बस स्टॉप स्थित हनुमान मंदिर के बाहर एक 80 साल के बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई, वह चलने या बैठने की हालत में भी नही था। मंदिर आने वाले लोगो ने इलाके में मौजूद हबीबगंज थाने के पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। लोगो की मदद से पुलिस वाले बेसुद बुजुर्ग को इलाज के लिए जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार करवाने के बाद बीमार बुजुर्ग को भर्ती करवाने के लिए पुलिसकर्मी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मैं रुकवाकर आ गए। अस्पताल का अमानवीय पहलू जब देखने को मिला ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने भर्ती करने के बदले पुलिस के जाने के बाद बीमार बुजुर्ग को एंबुलेंस से वापस मंदिर के फुटपाथ पर पहुंचा दिया। जहां इलाज न मिल पाने से बुजुर्ग ने कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया।
03/08/2022 10:47 AM